चलो खामोश रहने का खेल खेलते हैं, हर लव्ज़ को कैद होने देते हैं, एक दूजे से ना कह कर मन की बात, मन को दबोच लेते हैं।
खामोश रहने से शायद हमारे बीच का बैर दोस्ती में बदल जाये, खामोश रहने से शायद अनकही बात समझ आ जाये, कब तक ये आलम बरक़रार रख पायेगें हम, एक दिन तो लब्जों का हुनर जताएंगे हम,
ख़ामोशी रास आती तो अब तक लगी आग शांत हो जाती, कि शोलों सी भड़कती है ये, लब्जों के इंतज़ार में।
बात करने से बात बनती है , है ना ??और बात करने के लिए चाहिए होते है, लफ्ज़। "ये लफ्ज़ भी तुम्हारी तरह है, जब जब इनसे मिलती हूँ, इनमे ही खो हूँ।" I am sharing some thoughts here in form of a poem which is related the noise and silence around us. Its about the words, meaningful words required between two people and in the world. Sunject- Khamosh.Hope you like the video. If you do, pls share. Also please share your thoughts in the comment section below. Thanks and Much love in Advance.STAY SAFE, STAY HOME, BE HAPPY & TAKE CAREShruti