है मगर, 
मुझसा दिखता तो है,
पर मैं मुझसे कहीं खो गया है।

है मगर,
देखता सब कुछ है,
मेहसूस भी करता है,
पर मुझमें से मैं खो गया है।

है मगर,
सही राह चल रहा है,
पर वो खास राह कहीं खो गया है।

है मगर,
कई रंग समेट रखे है खुद में,
पर खुद का रंग कहीं खो गया है।

है मगर,
मुस्कुराता है पूरे दिल से,
पर उस दिल का टुकड़ा कहीं खो गया है।

है मगर,
खुद को चाहता है,
पर किसी और को चाहने में कुछ कुछ खुद को खो गया है।

है मगर,
खुद में भर पूर है,
पर पूरे होने की चाह में,
सातों आसमान में कहीं खो गया है ।

Poetry Series :- Poem – Part 6- HAI, MAGAR ;कविता – पार्र- ६ – है, मगर। 🙂

Hellos, We are all whole in ourselves. Yet to discover ourselves we get on to a journey in which we meet self and many others. In that journey, we gain and loose a small to large part of us. Eventually we know, we are all responsible for each moment. Isn't it ?These lines on 'Hai, Magar' is about someone who is self determined, in love with self and living a life of learnings through experiences coming from experiments. Here presenting khatti-meethi uljhan ki daastaan.Subject – Hai, Magar.हम खुद में भरपूर हैं। खुद की खोज में हम एक सफर एक सफर पर निकलते हैं, जो हमे हमसे मिलता है, और दूसरों से भी। इस सफर में, हम खुद का छोटे से लेकर बड़ा हिस्सा कहीं खो बैठते हैं। आखिर हर पल के लिए हम ही ज़िम्मेदार हैं, है न ?ये पंक्तिया शीर्षक 'है, मगर' उसके बारे में आत्म निर्धारित है, खुद से प्यार करता है , और ज़िन्दगी जी रहा है सीखते अपने हर अनुभव से। पेश है, खट्टी मीठी उलझन की दास्ताँ. शीर्षक- 'है, मगर!"Hope you like the video, please share and follow the page. Stay Healthy, Stay Safe.Shruti

Posted by Maine Dekha Hai on Thursday, 14 May 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here